Hindi Poem by Vanita Thakkar in the magazine - Desh Dharma …..
मानव अच्छे सच्चे ....
शिक्षण का सरोकार हैं जीवन अच्छे सच्चे,
समाज को दरकार हैं मानव अच्छे सच्चे |
अधिकारों की आग में कर्तव्यों की आहुति,
लोभ के अंधेपन में प्यारी लगती विकृति,
घातक जान अहंकार ये, होवें अच्छे सच्चे,
समाज को दरकार हैं मानव अच्छे सच्चे |
न्याय के लिए संघर्ष करती घायल प्रतिष्ठा,
प्रयास में कम होते धैर्य, धूमिल हो संनिष्ठा,
मुश्किल बड़ी चुनौती ये, रहें अच्छे सच्चे,
समाज को दरकार हैं मानव अच्छे सच्चे |
ज्ञानमयी आभा जिसकी, प्रेमतीर्थ वह भारत,
अस्तित्व के उच्चतम आदर्श हैं जहाँ जीवंत,
उज्जवल रहें संस्कार ये, रहिए अच्छे सच्चे,
समाज को दरकार हैं मानव अच्छे सच्चे |
शिक्षण का सरोकार हैं जीवन अच्छे सच्चे,
समाज को दरकार हैं मानव अच्छे सच्चे |
- वनिता ठक्कर (१७-०५-२०२४) #vanitathakkar #omkaarswarvihar #thoughts #thoughtful #hindiwriting #hindiwriter #hindi #hindipoem #hindipoetry #hindipoems #hindikavita #hindiwriters #hindimotivational #hindiinspiration
मानव अच्छे सच्चे । Hindi Poem by Vanita Thakkar: Original Content | Be Good, said Swami Vivekananda
https://youtu.be/fX9APMT98ZM
https://www.instagram.com/reel/DAjBknUtORP/?igsh=MWlnbjZwaGY2MzM0dA==