पेड़ अनायास उग आया था फल भी आए .... पेड़ के फल का पहला हक़दार कौन...? ईश्वर ! माली! जमीन का मालिक ! या पत्थर फेंकते बच्चे जिनकी चमकती आँखों में पत्थर न लगने की उदासी दिख रही है
लेकिन मुझे पंक्ति में चलती चींटियां याद आईं जो ज़मीन में छुपा देती हैं बीज और ज़मीन उसे पेड़ बना देती है... गिलहरी याद आई जो सारा दिन कुतरती है कुछ मुँह में दबाए इधर उधर दबा आती हैं बीज
ये सारा करिश्मा उन्हीं का है.... आश्चर्य ! कभी झंडा ले कर अपना हिस्सा मांगने नहीं आतीं....
- pooja