मोहब्बत का एहसास दिल में बस यूं गया है,
हर लम्हा तुम्हारा ख्याल जैसे चुपके से
मुझे छू कर यूं गया है।
तुम्हारे बिना जैसे सांसों का चलना भी अधूरा लगे
तुम्हारे साथ हर दिन खुदा की तरह पूरा लगे।
हर सुबह तुम्हारे ख्यालों से दिल को सवेरा मिला है,
तुम्हारी हंसी से ही तो मेरे आंखों को एक
खूबसूरत सा नजारा मिला है।
-Manshi K