अन्तर्राष्ट्रीय खेल दिवस
-----------------------------
हर साल 6 अप्रैल को अन्तर्राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विकास और शांति है। यह विश्व के लोगों के जीवन में खेल और शारीरिक गतिविधियों की सकारात्मकता को बढ़ावा देता है।
आप सभी को अन्तर्राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रस्तुत है मेरी एक रचना 🙏🙏
खेलों का महत्व
---------------------
जीवन में खेलों का महत्व है बड़ा
स्वस्थ जीवन का रहस्य इसमें छुपा पड़ा
शारीरिक, मानसिक विकास होता खेलों से दुनिया को एकता से बाँधे हुए यह खड़ा ।
हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट, बेडमिंटन एवं अन्य खेल है न्यारे
सभी उम्र के लोगों को लुभाते , लगते हैं ये प्यारे
बच्चों को बचपन से ही सारे खेल हैं भाते,ललचाते
दोस्तों के संग खेल -खेल कर ही बनते हैं ये सितारे।
किसी एक खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं
शारीरिक ,मानसिक विकास के साथ - साथ शोहरत भी पाएं
एकाग्रता, शांति , धैर्य की मिसाल हैं हर एक खेल
एकजुट होकर आत्मविश्वास, आत्मबल का दीप जलाएं।
आभा दवे
मुंबई