घर चाहे जितना बड़ा और खूबसूरत हो, पर अगर वो साफ़ न होगा तो कंफर्टेबल न होगा। किचन, बेडरुम, बाथरूम, ड्राइंग रूम हो या डायनिंग रूम। अगर निकास नली अच्छी नहीं होगी तो सब बेकार है। वैसे ही इंसान चाहे कितना भी अच्छा हो, उसके पास सब कुछ हो, पर अगर उसमें झुकने की कला और मुस्कुराने की अदा न हो तो वो बेकार है।
-Riya Jaiswal