ऐ मेरे कोमल से हृदय
तू व्यर्थ की चिंता मत कर
मैं जानती हूं
तू सिर्फ मेरे लिए बिना रुके
अथक परिश्रम करता है
तू निरंतर चलायमान रहता है
ताकि मैं गतिमान रह सकू
मेरा यकीन कर
जिस क्षण तू गतिहीन हो
स्थिर अवस्था मैं आ जायेगा
उस दिन भी तू कई लोगो के जेहन में
जिंदा रहेगा ।
किसी में जलन बन तो किसी में ज्वाला बन कर
किसी में करुणा बन तो किसी में क्रांति बन कर
किसी में विरह बन तो किसी में वेदना बन कर
किसी में दोस्ती बन तो किसी में दुलार बन कर
किसी में प्रेम बन तो किसी में पश्चाताप बन कर
भले ही तू थम जाए
पर यकीन कर ...हर हृदय में तू जिंदा रहेगा
असीमित अनगिनत अनंत स्मृतियां बन❤️
-ArUu