साथ यूँ ही बनाये रखना
ये मुस्कान सजाये रखना
साथ चलूँगी सुख दुख में
मुझ पे विश्वास बनाये रखना
तुमसे सजते स्वप्न सजीले
तुम जीवन के साज सुरीले
बिन तेरे मेरा जीवन है सूना
तुम हो साजन मेरे रंग रंगीले।
हाथों की लकीरों में है तुमको पाया
हिना की लाली में है तुमको सजाया
सिंदूरी आभा बनकर सदा संग रहना
दिल ने मेरे यही अरमान है सजाया।।
-आशा झा Sakhi