तुम जब मेरी तरफ।
इतनी शिद्दत से देखते हो।
मै उन लम्हों में खो जाती हूं।
मेरी आंखे ठहर जाती हैं।
तेरे करीब होने का एहसास सें।
मेरी धड़कने बढ़ा देती है।
तुम्हारी आंखों में।
मेरा अक्स मुझे ऐसे नजर आता है।
जैसे मै आईने के सामने।
खड़ी होती हूं..
तुम्हारा सादगी भरा अंदाजा।
मेरे दिल में उठ रहे।
ख्यालों के बवंडर।
को स्थिरता प्रदान करते है।
तुम्हारे दिमाग से उठती तरंगे।
मुझे स्तब्ध कर देती है।
बस एक मूक दर्शक बना देती है..।
तुम्हारी और देखती रह जाती हूं..।
-kanchan Savi