जब भी लोगों ने उसका जिक्र किया तो हंसकर दर्द छुपा लिया मैंने,
ना कर ए दिल इतनी मोहब्बत उस शक्स से जो तेरी किस्मत में है ही नहीं जब भी याद आई तो ये समझा लिया मैंने,
उसको पाने के लिए ए खुदा दुआ हो बेहिसाब की थी ये सोच कर की एक ना एक दिन तो वो मेरा जरूर होगा इसी आश में जीवन बिता दिया मैंने।
-poetry girl 5102