इन गुजरते लम्हों का ही किस्सा है
वो लम्हें जिनमें हम भी होते है !
इन प्यार भरे लम्हों में हम
कभी हंस लेते हैं कभी रो लेते हैं !
है खुशी के पल बहोत और कुछ गम
मगर यूं ही चलते जाते हैं !
दिल की बात कोई समजेगा नहीं
इसलिए मन की बात मन में ही रख लेते हैं!
डरते नहीं है कहने से किसी को हम
पर किसी के बुरा मानने से डरते हैं !
दोस्तों से जिंदगी में रौनक हैं
बस यूं ही मुस्कुरा कर चल देते हैं!
-Payal