मेरा भी जी घबरा रहा है
उससे मिलने के बाद
उसका भी कुछ न घबरा
मुझसे बिछड़ ने के बाद
मैं एक बात को अपनी जेब में डाले
बंजारा बना फिरता हूँ
वो मुझे नहीं समझा रहा
मिलने के बाद
उसे भी क्या पसंद आ गया
किसी मुल्क में
मुझे वो अभी भी बता नहीं रहा
बहोत वक़्त के बाद
मैंने तलाश की है कईं उन
अख़बारों में , टीवी के उन हर
न्यूज चैनल में, किसीसे पूछ कर
उसे कुछ फर्क़ नहीं मुझसे
इतना कुछ सुनने के बाद
मेरा हक है उस पर वो क्यूँ
नहीं समझ पा रहा
वो मुझसे बिदाई ले रहा है
मुझे अनजान इंसान कहने के बाद
Rajdip का जी घबरा रहा है
उससे मिलने के बाद...