सुनो पंडिताइन ❤️
❤️नही समझाता मैं अपना अपमान तुम्हारे पैरों में पायल पहनाने में😍
छुपाता हू कई लोगो से पर मुझे अच्छा लगता है तुमको वो राज बताने में❤️
❤️नही मन करता मेरा कही घूमने का पर अच्छा लगता है तुम्हारा हाथ पकड़ कर कही जाने में
कहते है प्रेम सब कुछ करा देता है अब तुम्ही देखो कितना अच्छा लगता है तुम्हारे लिए कुछ लिखना जिसका महत्व कुछ नही है ❤️
लेकिन मुझे अच्छा लगता है तुमको महसूस कर के एक सुकून सा मिलता है और लिख कर ऐसा लगता है कई जन्मों की उलझन निकाल लेता हु लिख कर❤️🙂 SKM।।
-किरन झा मिश्री