साथ मिला पर बीच रास्ते पर न जाने इनका साथ क्यूं टूट गया।
सहारा मिला पर बीच रास्ते पर न जाने क्यूं इनका साथ टूट गया।
दिल की गहराइयों से प्यार था लेकिन न जाने क्यूं इनका साथ टूट गया।
मेरा ,तेरा कुछ नही था हम इनमे खो गए थे,मगर इनका साथ टूट गया।
भूल हमने नही की थी,लेकिन सजा सुनाकर बीच रास्ते में साथ टूट गया।
ऐसी प्यारी भरी जिंदगी थी,लेकिन बीच रास्ते में क्यू साथ टूट गया।
-Bhanuben Prajapati