हिंदी दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏
हिंदी की बिंदी
------------------------
हिंदी है हम सब की राष्ट्रभाषा
छुपी है इसमें सभी की अभिलाषा
जोड़ती है यह सभी के दिलों को
जगाती है सब में एक आशा ।
सभी भाषा ,बोलियों को प्रेम से अपनाती
उत्तर से दक्षिण तक सभी को मिलाती
संत - महात्माओं के मुख से निकल कर
कहानी ,कविताओं में भी खूब इठलाती ।
संस्कृत भाषा की है सदा से हमजोली
मीठी लगती है इसकी हरदम बोली
आजादी की लड़ाई में इसने जागृति फैलाई
हँसते-हँसते वीर खा गए अंग्रेजों की गोली।
देश की एकता की अखंड मिसाल है
आज के युग की यह सरल बोलचाल है
विदेशों की धरती पर भी सम्मान पा रही
सभी क्षेत्रों में इसने फैलाया शब्दों का जाल है।
हिंदी की बिंदी कर रही कमाल है
ऊँचाइयाँ छू रही साल दर साल है
हमें अपनी हिंदी भाषा पर अभिमान है
हिंदी का परचम लहराए यूँही वह देश की ढाल है।
आभा दवे
मुंबई