5 सितंबर को यानी आज के दिन देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था और उन्हीं के सम्मान में इस दिन को 'शिक्षक दिवस' के रूप में मनाया जाता है।
आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्रस्तुत है मेरी रचनाएं 🙏🙏
1)शिक्षक
-------------
शिक्षक का काम पढ़ाना है
बच्चों की किस्मत चमकाना है
भविष्य की भावी पीढ़ी में
नए-नए अरमान जगाना है।
2)शिक्षक एवं विद्यार्थी
---------------------------
शिक्षक विद्यार्थी की आशा है
विद्यार्थी शिक्षक की परिभाषा है
दोनों ही एक-दूसरे के पूरक
प्रेम ही इनकी मूक भाषा है।
मिलता रहे जो दोनों को
एक -दूसरे का सम्मान
लुटाते दे सर्वस्व अपना
दोनों ही गुणों की खान।
एक देता है एक लेता है
शिक्षक का ज्ञान महान
विद्यार्थी भी सच्चे दिल से
ग्रहण करें वो संज्ञान ।
आभा दवे
मुंबई