प्यारा दिल जो कभी नफ़रत ना करे,
एक प्यारी शी मुस्कान जो कभी फीकी ना हो,
एक प्यारा एहसास जो कभी दुख ना दे,
एक एसा संबध जो कभी ख़त्म ना हो,
अपनी सफ़लता देख हमसे ज्यादा ख़ुश होता है,
मूसलधार बारिश में भी आपके आंसु पहेचान जाए,
बिना कहे हर सुख दुख मे साथ निभा जाए,
अकेली थी जिंदगी इस दुनियां की भीड़ में,
सोचा कोई दोस्त न है नसीब में,
जब आप मिले हमे तो ऐसा लगा,
कुछ ख़ास लिखा है ख़ुदा ने मेरे नसीब में जो तुम मिले.. ऐसे ही हमारी दोस्ती चलती रहे ये अहेसास कायम रखेख़ुदा..
_Sangeeta Dungariya
🎉❤️Happy friendship day my dostu 😘