अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस की चाय प्रेमियों को हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏
चाय का एक प्याला
-----------------------------
चाय का एक प्याला होठों से लगाया
हाय शब्दों ने मन को तभी बहलाया ।
माँगता है दिमाग ताजगी के लिए चाय
दिल ने भी अपना हक उस पे जताया।
गम और खुशी दोनों के संग शामिल है ये
जिंदगी में इसने बहुतों से है मिलाया।
कहानी इसकी तो निराली है बहुत ही
अंग्रेजों ने चाय का प्याला हम को थमाया ।
चाय पर बुला कर करते हैं दिलों का रिश्ता
शादी के बंधनों में इसने अपना फर्ज निभाया।
रूप धर रही है अब तो चाय अपने अनेक
भाँति -भाँति से इसने जग को महकाया।
कहते हैं हर लत अति की होती है बुरी
थोड़ी ही पीना उसने हँसकर समझाया ।
आभा दवे
मुंबई