🙏💦 होली - आभार 2023 💦🙏
होली पर इस साल हुआ ये कमाल
उम्मीद से कहीं ज़्यादा
व्हाट्सऐप पर मित्रों ने
खूब उड़ाए गुब्बारे गुलाल।
कुछ नियम से 'Good Morning' करते हैं
कुछ थोड़ा व्यस्त हैं
कभी कभी मिलते हैं
जिनका काम, परिवार बढ़ गया
और दिया था हमें बिसार
इस वर्ष मिला उनका भी प्यार
हो गए हम भवसागर पार।
अलग-अलग कैसे जवाब दूँ
यही कर रहा था विचार
मन में आया कविता का छात्र हूँ
क्यूँ ना भेज दूँ सबको
लिखकर लाइनें चार
आप सबको होली शुभ हो
करना मेरा धन्यवाद स्वीकर।।
(अशोक कौशिक, 9 मार्च, 2023)