नाव
तुमसे नाराज,
नहीं यारा, नहीं यारा
इश्क किया, इश्क किया
बेपनाह कीया, बेपाक किया ।
मैंने तुमसे यारा ।
तुमने मुझसे किया इश्क किताबोंवाला ।
किसी ने मझधार में नाव को डूबते छोड़ा ।
कई नाव यूं ही डूबी जाती है,
समंदर में, इम्तिहान तूफा का आते ।
-Vyas Dhara