विषय - हार में जीत
दिनांक -16/04/2023
संघर्षमयी जीवन है सबका,
किसी का कम तो किसी का ज्यादा।
हार को जीत में बदलना है,
इंसान के मन में होती ये जिज्ञासा।।
जिंदगी के इस उतार चढ़ाव में,
कभी हार तो कभी जीत मिली।
संघर्षों का दौर खत्म नहीं हुआ,
अंतिम दिनों तक सीख मिली।।
जीवन के इस काल चक्र में,
दिख जाते है कई कई रंग।
जीवन जीना सरल नहीं है,
लड़नी पड़ती है रोज एक जंग।।
हार को जीत में कैसे बदलें,
मन में उठता है बस यही सवाल।
अपनी हिम्मत कभी नहीं हारेंगे,
मिलेंगे जीवन के हर सवाल के जबाब।।
किरन झा (मिश्री)
ग्वालियर मध्य प्रदेश
-किरन झा मिश्री