कभी कभी....
एक पहली सी हो जाती है जिंदगी
एक आहत सी आती है दिल में
एक प्रश्नार्थ चिन्ह आता है दिमाग में
एक मनोमंथन होता है कि ऐसा क्यों!
एक प्रार्थना सी हो जाती है ईश्वर को
एक शांति सी लगती है मस्तिष्क में
ओर स:स्मित हाथ जुड़ जाते है तेरे सामने
पर तु नजर नही आता !!!!
-Shree...Ripal Vyas