हे मातेश्वरी
----------------
मातृशक्ति तू भवानी
तू है माँ वरदायनी
शक्ति का संचार करती
जगत की है धारिणी।
देव करते तुझको नमन
करते सब तेरा ही वंदन
नौ रूपों में पूजी जाती
तेरे दरस को तरसे नयन।
कर कृपा सब पर भवानी
सब की तू है मातृ रानी
विघ्न बाधा सबकी हरो माँ
हे मातेश्वरी ज्ञान दायिनी।
आभा दवे
मुंबई