विवेकानंद जयंती पर 'राष्ट्रीय युवा दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्रस्तुत है युवा वर्ग को समर्पित मेरी एक रचना 🙏🙏
कदम रखना है...
------------------
नौजवानों के लिए ही जलाए अनमोल दीए
बढ़ना है सबको ही आगे हौसला अपना लिए
खुद पे ही करना भरोसा खुद को न देना धोखा
अन्याय से लड़ो हमेशा खामोश न रहो होंठ सीए।
चरित्र शानदार हो खुद पर भी तो अभिमान हो
करना है नारी की रक्षा दिल में ऐसा ही भान हो
सभी निगाहें देखती हैं आशाओं से नौजवानों को
नेक काम करते चलो देश -विदेश में सम्मान हो ।
खुद सोचना है हमें जिंदगी जाए किस राह पर
कदम रखना है अच्छे या बुरे सोच अपनी चाह पर
असत्य लुभाता है बहुत हरेक बात पर ही अक्सर
सत्य की राह पर चलो जिंदगी चलती रहे वाह पर।
आभा दवे
मुंबई