आज विश्व हिंदी दिवस है।विश्व में हिन्दी का विकास हो एवं अंतरराष्ट्रीय भाषा के तौर पर इसे पहचान मिले इसी प्रचार- प्रसार के उद्देश्य से विश्व हिन्दी सम्मेलनों की शुरुआत की गई। प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था। इसीलिए इस दिन को विश्व हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
सभी को विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏💐💐
हिंदी की बिंदी/आभा दवे
---------------
हिंदी की बिंदी लगती
हम को प्यारी है
हिंदी भाषा सबसे न्यारी है
विश्व तक फैला लिए है हाथ इसने
बन गई सबकी दुलारी है
दिन पर दिन इसका
सम्मान बढ़े
रखनी कोशिश जारी है
शान से लहराये
हिंदी का झंडा
करनी हमें तैयारी है
जन -गण- मन गूंजे
विश्व में
आ गई इसकी बारी है ।
आभा दवे
मुंबई