सिर्फ सांस लेने से जिंदगी जिंदगी तो नहीं होती तेरे बिना मेरी कोई जिंदगी ही नहीं जिंदगी में जब सब कुछ मिला तो तुम बिछड़ गए फिर भी यह जिंदगी जी रही हूं लेकिन है यह बेरंगी सी और जब तुम थे तो कितनी शिकायतें थी मुझे इस जिंदगी से पर फिर भी तुम थे तो जिंदगी जिंदगी थी सिर्फ सांसे लेना जिंदगी तो नहीं कैसी है यह कशमकश अब सब कुछ है पर तू नहीं.... बिंदु अनुराग
-Bindu _Anurag