न जाने कहां खो गई
बचपन की वो नादानियां
दादी-नानी की कहानियां,
गिल्ली-डंडे का खेल,
भाई -बहन का प्यार,
जाने कहां खो गया,
अब मोबाइल पर वीडियो गेम है,
टीवी की कहानियों से प्रेम है,
भाई -बहनों में बातें मौन है।
बचपन है,
पर नादानियां खो गई है।
पर नादानियां खो गई है।
-Nidhi