एक किनारा कुछ ऐसा मिल जाए,
ठेहर के जहां बहोत सारी बातें हो जाए!
एक तूफ़ान कुछ ऐसा मिल जाए,
सम्हल्के जहा एक दुसरे में खो जाए!
एक सुबह कुछ ऐसी मिल जाए,
देखके जिसको उसे दुबारा जी जाए!
एक शाम कुछ ऐसी मिल जाए,
ढलते हुए सूरज में दो दिल थम जाए!
एक बारिश कुछ ऐसी मिल जाए,
भीग के साथ मन में सुकून हो जाए!
एक रंग कुछ ऐसा मिल जाए ,
महसूस कर के जिसको मन भर जाए !
एक ...........
_ एक लहर
-Patel Ruchi