चाय और मेरी बातें कभी खतम नही होती
कभी न टूटने वाली अतूट मित्रता है चाय
एकेलापन की हमसफ़र है चाय
बेचेनी की औषधि है चाय
दोस्ती के बीच का बंधन है चाय
अजीबो गरीबो कहानी की साक्षी है चाय
न चाहने वाले भी चाहने लगे ऐसी है चाय
खुशी मनाने का नाम है चाय
-Shree...Ripal Vyas