इंतज़ार ख़त्म।।।
आप सभी का बहुत-बहुत आभार, आपने BOYS school WASHROOM सीरीज़ को इतना प्यार दिया और अभी भी दें रहे हैं।
यश के साथ आगे क्या हुआ?
अमन का क्या हुआ?
वाशरूम में वो चार काले जैकेट पहने लोग कौन थे?
प्रज्ञा-अविनाश ने उस तूफ़ान में यश को ढूंढना जारी रखा या नहीं?
क्या यश और अमन अपने माँ-बाप से मिल पाएंगे या नहीं?
और ऐसे ढेरों सवालों के साथ करीब एक साल पहले मैंने आपको इस कहानी की कश्मकश में छोड़ा था... लेकिन इस कहानी को पूरा करने के लिए आपने जो लगातार मेसेज किये हैं.... उनकी वज़ह से मै भी ख़ुद को और नहीं रोक पाया।।
और बिना किसी फेर-बदल के ये रोमांचक क्राइम-थ्रिलर कहानी फ़िर वहीँ से शुरू होने जा रही है....अगले भाग-21 के साथ....
तैयार रहिएगा...
अगले शनिवार 27-अगस्त
रात 8 बजे....जानने के लिए वाशरूम का रहस्य।।