#hindipoetry #insprational #motivational


सोने खालिस होने की चाहत मे आग की तपिश से हो गुजरता है
हीरे अपने आप को तराशने की चाहत कटता रहता है
सुनहरी शाम को पाने की चाहत में धूप में जलना पड़ता हैं
कांटो का दामन थाम मुकम्मल आफताब मिलता है।

सीप को पाने की चाहत में, सागर की गहराइयों मे उतरना पड़ता है
अपने जिगर को मजबूत बना , जिंदगी के उतार-चढ़ाव से उतरना पड़ता है
फलक को छूने की चाहत मे नयी ऊंचाइयों पर चढ़ना होता है
है अगर कुछ पाने का जुनून , तो संघर्ष हर राह पर करना होता है
जन्नत में रहने वालों भी शोलो से गुजारना पड़ता हैं

मूर्ख हैं वो जो इन कांटों से डरते हैं
चांद की बराबरी करने की चाहत में जुगनू भी रात भर चलते हैं
कतरा कतरा लहू बहा, कांटो का दामन थाम फूल खिलते हैं
महबूब बना अपनी मुश्किलों को गुल खिलते हैं ।।
Deepti

Hindi Poem by Deepti Khanna : 111825179

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now