किसीने पूछा कि शादी करते वक्त जो मज़ा आता था वह शादी के बाद आता है क्या? किसको?
मेरा जवाब है मज़ा तो है ही, प्रकार बदल जाता है।
एक दूसरी तरह की खुशी होती है। साथ मिलकर संसार चलाने, एक दूसरे के साथ रोमेंटिक प्रेम करने की , साथ घूमने की और सब अंतर की बाते शेर करने की। कहते हे शराब जितनी पुरानी उतना ज्यादा मज़ा ।