पीड़ाएं दुःख तो देती हैं पर साथ में अपार शक्ति भी देती है
और साहस भी देती है जो बाधाएं हमारे जीवन में आई है उन से लड़ने की ताकत भी तो वह देती है शायद ईश्वर का यह संकेत है कि तू कमजोर नहीं है तू भी कुछ कर सकता है इसलिए पिड़ाएं हमें कुछ नया करने का अनुभव कराती है और इसी अनुभव के दौरान हम जो कभी नहीं सीखे थे वह सीख सकते हैं । बिंदु......
जय द्वारकाधीश 🙏🏻
०४:०५ AM
२३/०५/२२
-Bindu _Anurag