सहज रहिए सरल रहिए .......😊
टेढ़ा बनकर चलने में क्या रखा है ?
ख़ुशमिज़ाज रहिए मुस्कुराते रहिए
तुनकमिज़ाज बनने में क्या रखा है ?
थोड़ा नमक - सा बन ज़िंदगी में स्वाद डालिए ,
बेस्वाद ज़िंदगी में क्या रखा है ?
कभी मिश्री - सा बन दिलों में मिठास घोलिए,
कसैलेपन में भला क्या रखा है ?
उषा जरवाल ✍️✍️