लगता तो नहीं कि तुम कर कि तुम कर पाओगे .....🤔
तुम्हारा ऐसा कहना ही मुझमें कुछ कर दिखाने का जज़्बा लाता है ।
और मैं उसी जज़्बे से पूरे जोश के साथ अपना जुनून बना लेती हूँ ।
और फिर जनाब ! मेरी जीत के जलवे बरकरार रहते हैं और आपके ज़ेहन में जलन बरकरार रहती है ।