परिवार है दूसरा नाम प्यार का
दादा - दादी के दुलार का
ताऊ - ताई की फटकार का
पापा - मम्मी की प्यारी डांट का
काका - काकी के अपनेपन का
बूआ - फूफा के दोस्ताना अंदाज का
भाई - बहनों के बीच नौंक झौंक का
चला अब ट्रेंड हम दो हमारे दो के विचार का
न जाने क्यों
हम भूल रहे मतलब संयुक्त परिवार का
-srishti tiwari