Mother is God. 🙏🙏🙏"जननी "
जननी जन्मभूमि है स्वर्ग से महान, मेरी मां हैं इस दुनियां में मेरे लिए भगवान ।
होगी शितल चांदनी,इस धरती पर लेकिन,
मेरे लिए तो शितल छांव है,
मेरी माता का आंचल,
मेरी मां हैं इस दुनियां में
मेरे लिए भगवान ।
होगी मधु से मीठी इस दुनियां में
बनी-बनाई प्रीत, लेकिन,
मेरे लिए तो मेरी मां हैं,
मेरे जीवन की सबसे बड़ी जीत,
मेरी मां हैं इस दुनियां में मेरे लिए भगवान ।
पुष्प से भी कोमल ह्रदय है,
मेरी मां का,यंदि मुझे आएं नन्ही सी चोट,
मां की ममता बढ़ जाती हैं,
मां की आंखों से बरसने लगती हैं,
स्नेह की अविरल धारा,
मेरी मां हैं इस दुनियां में मेरे लिए भगवान ।
सच पूछो तो मां ही है,
इस दुनियां का अनमोल उपहार,
जो कुदरत से हमें मिला है ये तोहफा,
जिसको इसकी कद्र नहीं हैं,
वहीं है इस दुनियां का सबसे
बड़ा कंगाल इन्सान,
मेरी मां हैं इस दुनियां में
मेरे लिए भगवान ।
।। स्वरचित डॉ दमयंती भट्ट।।
✍️...© drdhbhatt...