#mahashivratri
व्रत रखे और सरल विधि से पूजन -
पहले गणपति का पूजन फिर गौरा का कार्तिकेय का फिर नंदी का पूजन कर शिवजी की पूजा करे पहले स्नान मे जल, दूध, दही, घी, शहद, चीनी, से कराये हरेक स्नान के बाद जल से स्नान जरूर कराये गंगाजल तीर्थजल फिर ठीक से साफ कर कपड़े पहनाये फिर जनेऊ बेलपत्ता आक धतूरा भांग व फूल फल चढा दे आरती करले पूजा करते समय शिव जी का महामृत्युंजय मंत्र या ऊं नमशिवाय जपते रहे , प्रार्थना कर क्षमा मांग ले
✍कैप्टन