नीलिमा जी की कहानियाँ मैं कई वर्षों से पढ़ती आ रही थी। बहुत सी कहानियाँ छपने से पहले ही पढ़ने को मिलती रहीं। इनके संग्रह की प्रतीक्षा तो लंबे समय से थी और अब जबकि ये कहानियाँ एक किताब की शक्ल ले चुकी हैं तो इन्हें एक साथ पढ़ना एक अलग ही दुनिया से होकर गुज़रना है।
"कोई खुशबू उदास करती है" की ये दुनिया एक संवेदनशील स्त्री की दुनिया है जहाँ अपने इर्द गिर्द, घर परिवार में अलग अलग लोगों से अलग अलग रिश्तों में बंधी और उन्हें निभाती चल रही है। एक ऐसी स्त्री के मन का आईना है ये कहानियाँ जो अपने भीतर प्रेम का एक अजस्र स्रोत छुपाए हुए है और प्रेम किये जाने की आदिम और पवित्र कामना को सहेजे हुए है।
ये प्रेम उसे कभी जीवन साथी में मिलता है और यह किसी वर्जित सम्बन्ध के रूप में उसके जीवन को खुशियों से भरने की कोशिश करता है। कभी वह यह खुशी पूर्व प्रेमी की संतुष्ट गृहस्थी को देखकर हासिल करती है तो कभी किसी अनुपस्थित मालकिन की अलमारी से ढूंढ लेती है अपनी तात्कालिक खुशियों की चाबी।
ये ग्यारह कहानियाँ जिसमें कहीं पहले प्रेम की सुखद स्मृतियाँ तो कहीं कमसिन उम्र के आकर्षण के जीवन में लौटने की खुशी के मासूम पल हैं,कहीं पति पत्नी के कभी नरम कभी गरम होते संबंधों की ऊष्मा है तो कहीं पारिवारिक रिश्तों के बीच अकेली पड़ती एक अबोध लड़की है।
प्रेम में आकंठ डूबी इस स्त्री के दुपट्टे का एक सिरा संस्कारों के खूंटे से बंधा है जिसे वह कभी नहीं भूलती। पंजाब की मिट्टी की ये सौंधी खुशबू उदास करते करते एकाएक आपके मन को गुदगुदा देगी।
पहली किताब का आना जीवन में एक नई खुशी का आना है। खुशियों की आमद का यह सिलसिला जारी रहे Neelima Sharrma । आपको इस पहले कहानी संग्रह के लिये यही शुभकामनाएं 💐
पंजाबी लोकगीतों की खनक के बीच महकते इन किस्सों को पढ़ने के लिये अमेज़ॉन पर ऑर्डर करें या Shivna Prakashan से सम्पर्क करें। 144 पेज के पेपरबैक संस्करण की कीमत है मात्र 150/- रुपये जो कि बहुत ही वाज़िब कीमत है। तो जल्दी ऑर्डर कीजिये ताकि इन प्रेम कहानियों को आपके घर की भी राह मिले।