कोशिश (हाइकु)
~~~~~~~~
सपना देख!
पाएगा सबकुछ
कर कोशिश।
सम्भव पाना
आकाश - कुसुम भी
कर कोशिश।
कोशिश ही है
सफलता का राज़
कर तो सही।
कोशिश कर
बना राह ख़ुद की
तोड़ पहाड़।
कोशिश हुई
भाग रहा कोरोना
टीकाकरण।
रूठे जो रिश्ते
मना लें उनको यूँ
कर कोशिश।
भूधर से भू
दुर्गम पथ चल
नदी - कोशिश।
फूटा अंकुर
भूमि का सीना फाड़
कोशिश से ही।
नन्हीं चीटियाँ
समर्पित कर्म को
फले कोशिश।
छात्र - कोशिश
औ समर्पित गुरु
फल - शिखर।
==========
अभिव्यक्ति - प्रमिला कौशिक
***********************