शुभ संध्या वंदन रविवार इतवार और संडे भगवान श्री सूर्य देव साक्षात दर्शन देने वाले भगवान श्री सूर्य देव आपको ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ एवं सभी भक्तों का संध्याकाल प्रणाम 🙏 नमन 🙏 नमस्कार 🙏 है ➖जय श्री सूर्य देवाय नमः
भगवान श्री सूर्यदेव के मंत्र-➖
पुत्र की प्राप्ति के लिए सूर्य देव के इन मंत्रों का जाप
करना चाहिए:
ॐ भास्कराय पुत्रं देहि महातेजसे।
धीमहि तन्नः सूर्य प्रचोदयात्।।
हृदय रोग, नेत्र व पीलिया रोग एवं कुष्ठ रोग तथा
समस्त असाध्य रोगों को नष्ट करने के लिए सूर्य देव
के इस मंत्र का जाप करना चाहिए:
ॐ ह्रां ह्रीं सः सूर्याय नमः।।
व्यवसाय में वृद्धि करने के लिए सूर्य देव के इस मंत्र
का जाप करना चाहिए:
ॐ घृणिः सूर्य आदिव्योम।।
अपने शत्रुओं के नाश के लिए सूर्य देव के इस मंत्र
का जाप करना चाहिए:
शत्रु नाशाय ऊँ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
प्रस्तुतकर्ता ➖ ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़