आज मेरे घर मेरी छोटी बहन की एक सहेली हमारे घर आई, अपने चहरे पर फेशियल कराने शायद शादी के लिए उसे कोई लड़का देखने आने वाला है...
मैने उसे ऐसे ही मज़ाक में बोल दिया कि फेशियल कराने से क्या होगा जिसको पसंद करना हो ऐसे ही करे तो अच्छा है...
उस लड़की ने ऐसी बात कही कि मन टुकड़े टुकड़े हो गए🥺🥺
वो बोली कि एक लड़की का सांवला होना गुनाह है और उसने बताया कि रंग के कारण उसे कई लड़कों ने रिजेक्ट किया है,
सांवले रंग के कारण कई लड़कियां उससे हाथ नही मिलती...
उसकी बात सुनकर मैंने उसका हाथ तो पकड़ लिया लेकिन उसे कुछ कह नहीं पाई बस यही सोच रही थी कि कैसे होते है वो लोग जो ऐसा बर्ताव करते हैं...।😔😔
हम एक ऐसे समाज मेंरहते हैं,
जहांसुंदरता को रंग से देखते हैं,
शिक्षा को नम्बर से देखते हैं,
और सम्मान को पैसे से देखा जाता हैं...।