My New Poem ...!!!!
🌲🌴🌳
तकदीर के खेल से
नाराज नहीं होते।🌹
🌲🌳🌴
जिंदगी में कभी भी
उदास नहीं होते। 🌹
🌲🌴🌳
हाथों किं लक़ीरों पे
यक़ीन मत करना। 🌹
🌴🌲🌴
तकदीर तो उनकी भी होती हैं ,
जिन के हाथ ही नहीं होते। 🌹
🌲🌳🌴
प्रभु जी तो दे कर भी,
और ले कर भी आज़माते है।🌹
🌲🌳🌴
पर जीदगीं की जंग,
वही जीत अकसर पाते है।🌹
🌲🌳🌴
जो अच्छे या बूरे हर वक़तमें
साबित क़दम रह पाते है।🌹
✍️✍️🌹🙏🌷🙏🏻🌹✍️✍️