एक स्त्री से माँ होने का गौरव दिलवाया था,,,
जब तू मेरी गोद में आया था।।।
संसार के सारे सुखों से बड़ा सुख पाया था,,,
जब पहली बार तूने मुझे माँ कहकर बुलाया था।।।
हर खुशी तेरे दामन में भर जाए यही ईश्वर से मांगना है।।
जिन्दगी की हर परीक्षा में रहो सफल,,,
इस माँ की हर पल बस यही कामना है।।।
HAPPY BIRTHDAY MY SON 💖💖💖💖
-Khushboo bhardwaj "ranu"