आप सभी मित्रों को यह बताते हुए मुझे बहुत अफ़सोस हो रहा है कि सुभाष मेघानी नाम का शख्स या व्यक्ति मेरी पोस्ट को कोपी करके अपना नाम लिखकर पोस्ट कर रहा है । इसलिए आप सभी को यह नम्र निवेदन है कि ऐसे व्यक्ति को लाइक और कोमेंट करके बढ़ावा मत दिजिए बल्कि कोमेंट करके विरोध किजिए क्योंकि आज जो मेरे साथ घटना घटित हुई वो कल आपके साथ भी घटित हो सकती है । इसलिए एकजुट होकर विरोध करना अनिवार्य है नहीं तो ऐसे व्यक्ति खुलकर या बेझिझक होकर दूसरों की पोस्ट उठाकर या अपनी बताकर पोस्ट करते रहेगें इसलिए उनके खिलाफ अवाज़ उठाना जरूरी है । जिसकी शिकायत मैंने मातृभारती टिम से बताकर कि है कि ऐसे दोगलेपन व्यवहार करने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल बंध या बोल्क कर दें ! ताकि मातृभारती ऐप्लिकेशन कि विश्वसनीयता बनी रहें .।। प्लीज़ सपोर्ट..🙏🙏धन्यवाद - शेखर खराड़ी