My New Poem ...!!!
जीदगीं एक गेम ही तो हैं
हर सुबह एक नयी गेम
कभी जीत तो कभी हार..!!
कहीं बार हम जानते हैं कि
हम ठीक ही है फ़िर भी टेस्ट
देना भी और हारना भी पड़ता है
जीत के तो सभी जीत सकते हैं
पर कभी हारके भी जीतना पड़ता हैं
जरुरी नहीं कि सिफँ जहाँ वालों की
नज़र में जीती जीत हासिल की जाए
कभी इनकी नज़र में हार कर प्रभु की
अनदेखी नज़र में जीतना पड़ता हैं..!!
✍️🌹🌲🌸🌴🙏🌴🌸🌲🌹✍️