🙏🙏मोक्षदा एकादशी व्रत🙏🙏
ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़
25 दिसंबर, 2020
(शुक्रवार)
मोक्षदा एकादशी
मोक्षदा एकादशी का तात्पर्य है मोह का नाश
करने वाली। इसलिए इसे मोक्षदा एकादशी
कहा गया है। द्वापर युग में इसी दिन भगवान
श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र में गीता ज्ञान दिया था।
अत: इस दिन गीता जयंती भी मनाई जाती
है। मोक्षदा एकादशी के दिन मानवता को नई
दिशा देने वाली गीता का उपदेश हुआ था।
मोक्षदा एकादशी व्रत मुहूर्त⛔ मोक्षदा
एकादशी
मुहूर्त
मोक्षदा एकादशी पारणा मुहूर्त 08:32:00
से 09:16:03 तक
26 दिसंबर को अवधि 0 घंटे 44 मिनट
हरि वासर समाप्त होने का समय-
08:32 : 00 पर 26, दिसंबर को