कहो पूनम ना चाँद ने के उगे....
नही नही में ऐसा बलकुल नही
कहूँगी क्योंकि आज चाँद बहोत ही खूबसूरत लग रहा है।
उसकी ये रौशनी शीलता का ऐहसास करवा रही है
और ये कानो को छूके निकलने वाली हवा सुकून दे रही है
मन करता है आज पूरी रात इस चाँद को ही देखती रहूं🤗🤗
-Urmi chauhan