navratri#kavita
🕉️🙏🏻 जय मां कुष्मांडा सदा सहाय 🙏🏻🕉️
नवरात्रि का चौथा दिन मां कुष्मांडा का आता है
नवदुर्गा में विशेष मां का यह रूप कहाता है।
सच्चे मन से मां कुष्मांडा की जो करे भक्ति
हर दुख कष्ट संकट से मिलती है उसको मुक्ति।
लाल रंग के फूल चढ़ाकर मां की जो करे स्तुति
आयु बल यश स्वास्थ्य में उसकी होती है वृद्धि।
अष्ट भुजा में धनुष बाण ,गदा ,कलश,कमंडल धारी
चक्र ,अमृत सुसज्जित माता करती हैं सिंह सवारी।
मां सिद्धियों और निधियों की संयुक्त माला साजे
जो दिल से याद करे माता उसके दिल में विराजे।
इसदिन दुर्गा चालीसा और दुर्गा जी की करें आरती
असुरों का कर नाश माता दिलाई हमें उनसे मुक्ति।
मां कुष्मांडा की पूजा हम प्रेम भाव से करते हैं
माता की करके स्तुति हर काम को करते हैं।
🕉️🙏🏻🏵️जय माता दी 🏵️🙏🏻🕉️
🙏🏼 मंत्र 🙏🏻
🕉️देवी कुष्मांडाये नमः