हम, तो आप की नज़रो के कायल है, छुप कर ही सही, लेकीन एक नज़र हमे भी देख लिया करो, अपनी हसीन मुस्कुराहट को पर्दे मे रखने की वजाह क्या हे, हमारे लीये कभी, बे~वजाह ही मुस्कुरा दिया करो, माना की अजीब सी बेताबी है इन दिलों के दरमियान, तो हक़िकत मे ना सही, कभी सपनो मे आकर ही मिल लिया करो।