आप सभी मेरे जीवन के महत्वपूर्ण पलों में सम्लित हैं। बिना आप लोगों के इस स्थान तक पहुंचना और इस पत्रिका में अपना नाम अंकित करवा पाना मेरे लिए बहुत ही कठिन था। किन्तु आप लोगों की लगन और रुचि देखकर मेरे मन में भी एक विश्वास का बीज उत्पन्न हुआ जिसका परिणाम आपके सामने समर्पित है। आप सब इसी तरह स्नेही स्वजन बनें रहें। धन्यवाद